उसके बातों पर एतबार नहीं रह गया है वादों पर कायम नहीं रहती है आज जब हकीकत मालूम हुआ मेरे होश उड़ गए मेरा शक यकीन में बदल गया है मुझसे नजरें चुराकर कहीं और भी अफेयर चल रहा है इस तरह मेरी जिंदगी बर्बाद करने का खेल चल रहा है
उसकी खूबसूरत अदा पर दिल का करार लुट गया है प्यार पाने को हर वक्त बेचैन हूं एक बढ़िया मौके की तलाश कर रहा हूं अपनी ख्वाहिशों का इजहार हो जाए दुआ करता हूं उन्हें भी मुझसे प्यार हो जाए
जो रूठे हैं वह मान जाएंगे जिंदगी में खुशियां फिर लौट आएगी यह कुदरत की सच्चाई है इसे दुनिया के हर इंसान को झेलना है