सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Shayari

तुम्हारे पहलू में हर लम्हा जीना चाहता हूं दूर जाने से घबरा रहा हूं इस तरह मोहब्बत हो गई है मेरे जीने का मकसद तुम बन गई हो मैं मोहब्बत का ख्वाब देखता रहा वह सरेआम लुटती रही हकीकत पर ऐसा पर्दा लगा कंगाल हो चुका हूं इश्क करने का नतीजा आ गया आंखों में आंसू है मुझे पुख्ता प्रमाण मिल गया है कि बर्बाद हो चुका हूं उम्र भर करीब रहना चाहती हूं कुछ इस तरह दिल में बसा लो किसी और का आना जाना न हो प्यार की दीवानगी इतना बढ़े तुम्हें मेरे सिवा कुछ दिखाई न दे दिल की धड़कनों में इस तरह बस गए हो तुम बिन जिंदा न रह पाऊंगी जिस दिन साथ छोड़ जाओगे सच कह रही हूं उसी दिन मर जाऊंगी जो मनमानी कर रहे हो इसे चलने नहीं दूंगी पीठ पीछे किसी और से आंखें चार करने नहीं दूंगी तुझ पर सिर्फ मेरा हक है हकीकत तो बहुत दूर है तुम्हें किसी और के ख्वाबों में भी आने नहीं दूंगी