सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल लगाया था उसकी रजामंदी से

दिल लगाया था उसकी रजामंदी से वह बेवफा हो गई मैं बेकसूर हूं इस दर्द पर लोग मुस्कुराते हैं हद तो तब हो जाती है जब लोग फब्तियां करते हुए नमक छिड़क कर जाते हैं

उसके ऊपर भरोसा करके सिर्फ दर्द मुझको मिला

उसके ऊपर भरोसा करके सिर्फ दर्द मुझको मिला मेरे मोहब्बत में क्या कमी रह गई जो मुझको धोखा दिया

वह इतनी कड़वी बात कहते हैं

 वह इतनी कड़वी बात कहते हैं मैं उनसे प्यार करती हूं सोच समझ कर हर बात कहती हूं फिर भी ना जाने क्यों उखड़े उखड़े से रहते हैं

हम कभी मयखाने को नहीं जाएंगे

हम कभी मयखाने को नहीं जाएंगे जो अपनी नशीली आंखों से नशा मुझपर चढ़ाती रहो अपनी मुस्कान से मदहोश करती रहो मैं तुम्हारा हो जाना चाहता हूं उम्र भर के लिए

तेरी ओर खिंचा चला आता हूं

तेरी ओर खिंचा चला आता हूं कुछ ऐसा जादू किया है आपकी तिरछी नजरों ने अब बेचैन सा रहता हूं हर वक्त आपके प्यार की चाहत रहती है मेरे दिल में तुम मुझे चाहोगे तो जिंदगी बदल जाएगी